कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि तीन जनवरी 2025 को उसने गैर बिरादरी के युवक से प्रेम विवाह कर लिया है। अब अपने पति के साथ राजी खुशी रह रही है। पीड़िता का कहना है कि मायके के पड़ोस में रहने वाला स्वजातीय एक शोहदा आए दिन फोन कर उससे अश्लील बातें करता है। पीड़िता के मुताबिक वह उसके साथ पति की भी हत्या करने की योजना बना रहा है। इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा कायम करा दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...