फतेहपुर, जुलाई 23 -- फतेहपुर,संवाददाता। थरियांव थाना के रतिपुर गांव में मंगलवार शाम प्रेम विवाह कर पति के साथ रह रही 27 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। अनीता देवी पत्नी अन्नू सविता निवासी रतिपुर ने मंगलवार रात कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर साड़ी से फंदा बनाकर धन्नी से लटक गई। घटना की जानकारी पति अन्नू ने पुलिस को दी। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि अनीता और अन्नू ने करीब दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था और पति-पत्नी के रुप में साथ रह रहे थे। अन्नू की पूर्व में भी एक शादी हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...