मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक युवक ने दस साल पहले युवती से प्रेम विवाह किया था। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी दो बच्चों को ससुराल में छोड़कर लाखों का कैश और ज्वैलरी समेटकर फरार हो गई। वह पति और ससुराल वालों को दहेज उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। सुभाष नगर गली नंबर 2 निवासी पंकज प्रजापति मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने बताया कि 2014 में पड़ोस में रहने वाली युवती से उसने प्रेम विवाह किया था। दंपति को दो बेटे हुए। वर्तमान में बड़ा बेटा 9 साल और छोटा बेटा सात साल का है। पंकज ने आरोप लगाया कि 25 मार्च को उसकी पत्नी घर में रखे आठ लाख रुपये और पांच लाख की ज्वैलरी लेकर फरार हो गई। पंकज ने हाशिमपुरा चौकी में तहरीर दी। आरोप है कि पत्नी पंकज और ससुराल वालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है...