बरेली, जुलाई 12 -- नवाबगंज। कस्बे के मोहल्ला भट्टा पहलवान निवासी सुनील वर्मा की पुत्री कशिश ने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पहले उसने बहोर नगला रोड पर रहने वाले अजय से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वालो ने कशिश को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप है दहेज में 50 हजार रुपये और बाइक की मांग करते थे। 10 जुलाई को ससुराल के लोगों ने पीटकर घर से निकाल दिया। कशिश की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने पति अजय वर्मा, ससुर नंदकिशोर, सास गीता, ननद काजल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...