मुरादाबाद, मई 30 -- प्रेम विवाह कर गांव लौटने पर वर-वधू पक्ष के लोगों में नोकझोंक हो गई। जिससे गांव में हंगामा हो गया। लड़की की बहन लड़के पक्ष की ओर से की गई आतिशबाजी को लेकर लड़के के भाई से भिड़ गई। विवाहिता की बहन ने पुलिस को दी तहरीर में प्रेमी के भाई के खिलाफ अभद्रता करने की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव बंकावाला निवासी अजीम पुत्र नसीम ने अपने गांव की फहीम की भतीजी तरन्नुम के साथ छह माह पूर्व प्रेम विवाह कर लिया था। पिछले दिनों तरन्नुम गांव आई, तो प्रेमी पक्ष के लोगों ने आतिशबाजी की, इसे लेकर प्रेमिका पक्ष के लोग काफी नाराज थे। गुरुवार की शाम विवाहिता की बहन फिजा के साथ प्रेमी अजीम के भाई सरफराज से झगड़ा हो गया। नोकझोंक के बाद हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने द...