प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- रामपुर बावली, हिन्दुस्तान संवाद। एक साल पहले गांव के युवक के साथ भागकर प्रेम विवाह करने वाली युवती ने रविवार सुबह दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। उसका पति एक माह पहले चंडीगढ़ चला गया था। युवती की मां ने सास और ननद पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली के पुरवारा निवासी जगदीश का पुत्र विपिन पाल गांव की ही रहने वाली 19 वर्षीय कोमल पाल के साथ भाग निकला था। कोमल के घर के लोगों ने मामले में कोई केस भी नहीं दर्ज कराया। विपिन कुछ दिन बाद कोमल के साथ घर आकर रहने लगा। एक माह पहले वह चंडीगढ़ चला गया। रविवार सुबह साढ़े 6 बजे कोमल घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगा लिया। घंटों बाद सास और ननद उसके कमरे में गई तो फांसी पर उसे लटका देख शोर मचाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। शव को फांसी से नीचे उत...