मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला मदीना कॉलोनी में विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं दो जेठ और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। पुरकाजी निवासी फरहीन ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला मदीना कालोनी निवासी साजिद के साथ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद परिजनों की सहमति से दोनों का फरवरी 2025 में निकाह करा दिया था। साजिद पहले से ही शादीशुदा है। दोनों पत्नी एक साथ उसके साथ ही रह रही थी। सोमवार को फरहीन का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि पति और ससुर को हिरासत में लिय...