सहारनपुर, नवम्बर 6 -- प्रेम विवाह करने वाली महिला का ससुराल में उत्पीड़न किया गया। गला दबा कर जान से मारने का भी प्रयास किया। पीड़िता ने नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गोपाल नगर निवासी पीड़िता शिवानी के मुताबिक, उसका प्रेम विवाह 26 अक्टूबर 2023 को गोपाल नगर, रुड़की कैंप के निवासी कृष्णा चुग के साथ हुआ था। दोनों के प्रेम संबंधों को दोनों के ही परिवारों ने स्वीकार करते हुए धूमधाम से शादी की थी, जिसमें 25 लाख रुपये उसके परिजनों के खर्च हुए थे। एक लाख नगद, सोने चांदी के जेवरात और सभी घरेलू सामान ससुरालियों को दिया गया था। विवाहिता का आरोप है कि शादी के एक माह बाद ही आरोपी पति ने अपनी मां ममता चुग और दो भाई विशु, वंश के साथ मिलकर उसका दहेज उत्पीड़न करना शुरू कर दिया और आरोपी आए दिन मारपीट करने लगे। विवाहिता ने आरोप लगाया ...