बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मानकपुर में कुछ लोगों ने प्रेम विवाह करने से नाराज एक विवाहिता और उसकी सास को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। पिटाई से सास बेहोश हो गई। दोनों पीड़िताओं के साथ अभद्रता भी की गई। देहात पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव मानकपुर निवासी पीड़िता विवाहिता ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पीड़िता ने बताया है कि उसने अपनी मर्जी से ह्र्देश पुत्र कैलाश से शादी की है, जिसके चलते उससे एवं उसके ससुरालीजनों से मायके पक्ष के लोग रंजिश मानते हैं। कई बार उनको जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। आरोप है कि 29 अक्तूबर की सुबह उसके पति को पुलिस से पकड़वा दिया गया। दोपहर में जहांगीराबाद क्षेत्र से आरोपी सुमन, राजकुमारी, पुष्पा, सोनू, कपिल और ...