फतेहपुर, दिसम्बर 13 -- चौडगरा। कल्यानपुर थाना के कस्बा निवासी सोनी ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। बताया कि शुक्रवार देर रात उसकी सास नीतू अवस्थी, ननद रसना, ननद रिक्की अवस्थी तथा रिक्की के पति पवन तिवारी ने उसके और उसके पति के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि सोनी गैर बिरादरी की है। दोनों ने करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था। इससे परिवार के लोग खुन्नस रखते हैं। इसी के विरोध में मारपीट की। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...