मुजफ्फर नगर, जून 8 -- युवती के प्रेम विवाह करने के बाद उससे ईद मिलने आई उसकी बहन व बहनोई ने प्रेम विवाह का विरोध करते हुए युवती के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए भेजा। क्षेत्र के गांव कैथोड़ा निवासी युवती सीमा ने गांव के ही युवक अजीम से प्रेम विवाह किया था।आरोप है कि तभी से उसकेपरिजन उससे नाराज चल रहें हैं। रविवार को गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर से सीमा की बहन अफसाना व बहनोई नाजिम उसके घर ईद मिलने आए थे। आरोप है कि इस दौरान अफसाना व नाजिम ने सीमा से प्रेम विवाह करने पर कडी नाराजगी जताई और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट से सीमा घायल हो गई। पीड़िता ने बहन व बहनोई के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजा। तहरीर के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...