शामली, जून 12 -- प्रेम विवाह के विरोध में लक्ष्मीपुरा में युवती के मामा द्वारा बुलाई गई पंचायत में युवक के साथ बदलसलूकी करने के साथ ही गांव छोड़ने का फरमान पंचों से सुना दिया। युवती दूसरे गांव की है और उसके मामा ने युवक के गांव में पंचायत बुलाई थी। आरोप है कि पंचायत में युवक को जबरदस्ती खींचकर लाया गया। युवक की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कराने की बात कह रही है। लक्ष्मीपुरा के एक युवक व पास के ही एक गांव की युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि परिजनों को बिन बताए दोनों ने छिपकर जनवरी माह में कोर्ट मैरिज कर ली। नौ जून को युवती के परिजनों को यह जानकारी मिली इसकी शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस ने युवक और युवती दोनों को बुलाया तो बताया जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की बात स्वीकार...