फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन के सामने कूदकर चार बच्चों साथ आत्महत्या करने वाला पिता गर्म मिजाज का था। यह जानकारी गुरुवार को मृतक के छोटे भाई ने दी। वहीं शादी के बाद से ही वह अपने घर भी नहीं आता-जाता था। पुलिस उसे सनकी स्वभाव का बता रही है। हालांकि, आत्महत्या की अभी तक कोई खास वजह निकलकर नहीं आई है। बिहार के जमुई जिला के मजवेह गांव हाल किराएदार सुभाष कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय मनोज मेहतो का छोटा भाई सूरज बिहार से अपने परिजनों के साथ शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए गुरुवार दोपहर बीके अस्पताल पहुंच गया था। यहां पर मृतक के छोटे भाई ने बताया कि करीब 13 वर्ष पहले उसके बड़े भाई मनोज ने बिहार के लखीसराय जिले के बड्ढ़िया गांव निवासी प्रीति से प्रेम विवाह किया था। शादी से पहले वह अपने गांव के किस...