हाथरस, नवम्बर 27 -- प्रेम रघु ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट में सिक्ख समाज के 9वें गुरु तेग बहादुर जी का 350यों शहीदी दिवस मनाया गया। कार्यकम का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हरीगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक गोविन्द, हाथरस के जिला प्रचारक जय किशोर, नगर प्रचारक शिवम तथा संस्था के चेयरमैन एवं नगर संघचालक डा पी पी, सिंह ने सामूहिक रूप से भारतमाता व गुरु तेग बहादुर के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संस्था की छात्राये खुशी, कल्पना कौर आदि ने भी गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यकम में मुख्य रूप से डिप्टी डायरेक्टर डा भरत शर्मा, आयुर्वेद प्राचार्या डा सरोज गौतम्, नर्सिंग प्राचार्य डा सतेन्द्र सिंह, फार्मेसी प्राचार्य डा लोकेश भारद्वाज तथा संस्था के सभी शिक्षकगण एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित थे...