धनबाद, नवम्बर 29 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप बिहार के सारण (छपरा) के मकेर फुलवरिया का रहने वाला प्रेम यादव की हत्या के 11 दिन बीत जाने के बावजूद झरिया पुलिस एवं बिहार पुलिस एक भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं कर पाई है। झरिया पुलिस की एक टीम छपरा में कैम्प किए हुए है। एक टीम गुरूवार को झरिया लौटने के बाद दुबारा छपरा के लिए रवाना हो गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो सभी आरोपी अपना मोबाइल एवं लोकेशन लगातार बदल रहे है। जिसके कारण पुलिस को काफी परेशानी हो रही है। 18 नवंबर 2025 मंगलवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने प्रेम यादव की कनपट्टी में सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूरी घटना का वीडियो पास के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। मृतक प्रेम यादव के पिता सुनील राय के सीसीटीवी फुटेज ...