अहमदाबाद, सितम्बर 17 -- गुजरात के कच्छ में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां प्रेमी के प्रेम में पत्नी ने ऐसी साजिश रची की पति को ही मरवा दिया। अब पति इस दुनिया में नहीं है और प्रेमी-प्रेमिका के साथ ही उसके दोस्तों को भी पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अरुण सावर नाम के व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी। मिली जानकारी के अनुसार, सावर बिहार के गया जिले का रहने वाला था। सावर पिछले 7 सालों से कच्छ के भीमासर की एक होटल में काम करता था। इस दौरान उसकी पत्नी रेखा और होटल के मालिक हराधन गराई में संबंध स्थापित हो गए। कुछ दिन पहले ही सावर को इस संबंध की जानकारी मिली। सावर को जानकारी हो जाने के बाद घर में झगड़े शुरू हो गए। इसके बाद रेखा और गराई दोनों ने मिलकर सावर को रास्ते से हटाने का प्ला...