देवरिया, अक्टूबर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। भाटपाररानी पुलिस ने मन्नू यादव हत्याकांड का शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया। मन्नू यादव की हत्या प्रेम में बाधा बनने पर चाकू से गोद कर की गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बनकटा थाना क्षेत्र के कोठिलवा गांव के रहने वाले मन्नू यादव की 13 अक्टूबर की रात भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बरईपार गांव के समीप चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने कोठिलवा निवासी अश्वनी गुप्ता के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कर रही थी। एएसपी सुनील कुमार सिंह ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर बहियारी बघेल कुईचवर पुलि...