रांची, मई 29 -- रांची के कांके डैम साइड सर्वोदय नगर में दस दिन पहले जमीन कारोबारी रमेश उरांव हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। इस वारदात की पूरी साजिश जमीन कारोबारी की पत्नी तनु लकड़ा ने प्रेमी शाहीद के साथ रची थी। पत्नी ने घटना वाली रात प्रेमी को घर की चाबी दी। उस पर शक नहीं हो, इसलिए उसने शौच का बहाना बनाकर बाथरूम चली गई। इसी दौरान प्रेमी ने जमीन कारोबारी की चाकू मारकर हत्या की और घटना के बाद कार से फरार हो गया। भागने में सतीश बैठा ने उसका सहयोग किया। कांके पुलिस ने घटना में शामिल जमीन कारोबारी की पत्नी तनु लकड़ा, उसके प्रेमी कांके निवासी शाहीद अंसारी और शाहीद का सहयोगी सतीश बैठा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू और कार भी बरामद कर ली है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि तनु और शाहीद के बीच प्रेम-प्रसं...