औरंगाबाद, अगस्त 30 -- बारुण थाना क्षेत्र के धमनी गोला की एक युवती ने प्रेम में धोखा मिलने पर आत्महत्या की कोशिश की। किसी तरह उसकी जान बच गई। उसके बाद युवती के बयान पर ही बारुण थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए युवक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के कर्मकिला गांव निवासी विपुल कुमार उर्फ हर्ष कुमार उर्फ मजनू के रूप में की गई है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में युवती ने कहा है कि विपिन कुमार उर्फ हर्ष कुमार से उसका संपर्क था। 15 अगस्त को विपुल कुमार ने अपने मोबाइल से उसके मोबाइल फोन पर फोन किया। उसने कहा कि उन लोगों के रिश्ते के बारे में घर के सभी लोगों को जानकारी हो गई है। उसने अपने साथ बनारस चलने को कहा। बनारस के अस्सी घाट पर ही एक होटल में उन लोगों ने कमरा लिया। विपुल कुमार ने उससे तीन दिनों...