फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 9 -- फर्रुखाबाद । कमालगंज थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है । प्रेम में मिले धोखे से आहत होकर युवती ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। गनीमत रही कि परिजनों ने समय रहते उसे फंदे से उतार लिया । उसकी हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया । युवती के भाई के अनुसार उसकी बहन का प्रेम प्रसंग जनपद हरदोई के संडीला थाना क्षेत्र के एक युवक से किसी तरह हो गया । बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर को युवती बिना किसी को बताए युवक के पास चली गई थी । दो दिन बाद युवक उसे फर्रुखाबाद में छोड़कर वापस चला गया । परिजनों ने बताया कि युवक के छोड़कर जाने से आहत युवती ने सुबह कमरे में फांसी लगा ली । उसकी मां जब कमरे में पहुंची तो उसे फंदे पर झूलता देख शोर मचाया परिजनों ने उसे न...