रामपुर, नवम्बर 22 -- प्रेम में गिरफ्त एक युवती ने प्रेमी के घर के सामने खुद को आग लगाने का प्रयास कर डाला। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया तथा दोनों पक्षों में पंचायत का दौर जारी है। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक युवती का पड़ोसी गांव के युवक से कई वर्षों से प्रेम प्रंसग चला आ रहा है। प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों का मिलना झुलना शुरू हो गया। इसी बीच दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक उनके परिवारों को लग गई। जिस पर उन्होंने दोनों के मिलने झुलने पर पाबंदी लगा दी। पाबंदी लगने के बाद भी दोनों का मिलना झुलना बंद नहीं हुआ। जिस पर दोनों परिवारों ने आपसी सहमति दिखाते हुए उनका रिश्ता तय कर दिया। इसी बीच अज्ञात कारणों से दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया। साथ ही बीते मंगलवार को प्रेमी के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं ओर तय कर दिया। प्रेमी क...