छपरा, फरवरी 25 -- दरियापुर थाना क्षेत्र में छात्रा की हुई थी हत्या गिरफ्तार प्रेमी नयागांव थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव का दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंजली हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। साथ ही हत्याकांड में शामिल किशोरी के प्रेमी को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया है। जिस चाकू से किशोरी की हत्या की गई थी उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार प्रेमी नयागांव थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव के जमादार महतो का पुत्र बिट्टू कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार उसका 17 वर्षीया अंजलि के साथ करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उसके साथ शादी करना चाहता था लेकिन इधर किशोरी के परिजन उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दिए थे। दूसरी जगह शादी तय होने की बात सुन वह तिलमिला गया और प्रेमिका की हत्या करने की योजना बना डाली।वह 15 फरवरी की शाम...