बोकारो, अगस्त 20 -- बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापित प्रेम महतो के मौत प्रकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम को मांग पत्र सौंपते हुए उन्होंने कहा बोकारो का विस्थापित बेटा प्रेम महतो की मौत सीआईएसएफ की लाठी चलाने से हुई थी। लेकिन उन्हें न्याय दिलाने के लिए अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। उनकी मौत के लिए जिम्मेवार अब भी घुम रहे है। बीएसएल अधिकारियों के निर्देश पर प्रेम महतो की हत्या हुई है। ऐसे में उनके हत्यारों को सजा दिलाने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए। इस मामले में बीएसएल के निदेशक प्रभारी समेत अन्य पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा बोकारों मे एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट होने के बावजूद यहां के युवा रोजगार की ...