रुद्रपुर, जनवरी 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गदरपुर निवासी 77 वर्षीय प्रेम मदान के देहावसान के पश्चात उनके नेत्रदान से दो दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन में उजाला आएगा। मृत्योपरांत भी मदान की आंखें अब किसी और की दुनिया रोशन करेंगी। प्रेम मदान के ब्रह्मलीन होने की सूचना मिलने पर सोचो डिफरेंट संस्था के संदीप चावला व विकास भूसरी ने परिवार से संपर्क कर नेत्रदान का अनुरोध किया। इस पर मदान के पुत्र गौरव मदान ने तत्काल सहमति देकर मानव सेवा की मिसाल पेश की। महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एसके मित्तल की उपस्थिति में सीआर मित्तल नेत्रदान केंद्र के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एलएम उप्रेती के निर्देशन में आई टेक्नीशियन मनीष रावत ने सभी आवश्यक कागजी औपचारिकताएं पूरी कर नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। साथ ही सोचो डिफरेंट संस...