रांची, मई 27 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रेम मंजरी उच्च विद्यालय का 10वीं का रिजल्ट लगातार 27वें वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। 49 छात्र प्रथम श्रेणी और चार द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। प्रिया कुमारी 92.6% लाकर प्रथम स्थान, जिज्ञासा कुमारी 90.4% द्वितीय, सामिया फरहा 88.6% तृतीय, तनु कुमारी और कृष महतो 88.4% चतुर्थ और रुखसार परवीन 88% के साथ पंचम स्थान पर रहे। छात्रों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक सुजीत कुमार केसरी, शेखर कुमार और दीपक चौरसिया ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी विद्यालय से 10 छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर कांके प्रखंड में अपने विद्यालय का परचम लहराया था, जिसमें रहनुमा परवीन 94.4 प्रतिशत लाकर टॉपर रही थी। वहीं प्रधानाध्यापक विजय पांडेय ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हि...