सोनभद्र, सितम्बर 10 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में बुधवार को कर्मयोगी प्रेम भाई का 91वां जन्मदिन मनाया गया। इसके साथ ही सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत, खादी ग्रामोद्योग के शिल्पी धीरेंद्र मजूमदार का भी जन्म दिन मनाया गया। इस दौरान श्रम दान के साथ प्रेरणा स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना और विचित्रा महाकक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। त्रिमूर्ति जन्मोत्सव के अवसर पर वक्ताओं ने प्रेम भाई सहित दिनों विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जमुनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित प्रेम भाई ने दक्षिणांचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सिंचाई की सुविधा के साथ देश भर में कार्यकर्ता निर्माण का कार्य किया। कार्यकर्ता आज भी सामाजिक क्षेत्र में जुड़ कर अपने अपने रा...