लखनऊ, जुलाई 15 -- जवाहर भवन के पीछे स्थित प्रेम प्लाजा के दूसरे मंजिल पर मंगलवार तड़के लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट में दो युवक फंस गए। मैकेनिक ने काफी प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। दमकलकर्मियों ने किसी तरह लिफ्ट खोलकर दोनों को बाहर निकाला। तीन घंटे तक दोनों युवकों के लिफ्ट में फंसे रहने से उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें सिविल अस्पताल भेजवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद मैकेनिक नहीं खोल पाया लिफ्ट जवाहर भवन के पीछे चार मंजिला प्रेम प्लाजा है। जिसमें कई कार्यालय व जिम संचालित होता है। बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर स्थित निजी कंपनी के कार्यालय में सदर निवासी अपूर्व और सआदतगंज के ओजस्वी वर्मा काम करते हैं। अपूर्व और ओजस्वी की सोमवार को नाइट शिफ्ट थी। दोनों ड्यूटी कर मंगलवार तड़के 2:30 बजे कार्यालय ...