रामपुर, अगस्त 11 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक और युवती में पूर्व में प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी युवती के परिजनो को हुई थी तो युवती के परिजनों द्वारा आनन फानन में उसकी शादी कर दी गई थी। शादी के बाद वह युवती रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर अपने मायके आई हुई है। युवती के परिजनों को पता चला कि युवक उसके घर के आसपास घूम रहा है। इसी बात के शक में उन्होंने युवक की पिटाई कर दी। जब इसकी जानकारी युवक पक्ष को चली तब युवक पक्ष के लोग भी आ गए। घटना को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि त्योहार के अवसर पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...