गौरीगंज, मई 18 -- अमेठी। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र अमेठी के लोहरता मोड़ के पास रेलवे ट्रैक पर बीते शनिवार की रात एक युवती की काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका के पिता ने एक युवक पर अपनी पुत्री के साथ दो वर्षों से प्रेम प्रसंग की बात कहते हुए उसके द्वारा शादी से इंकार करने पर आहत होकर जान देने की तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। शनिवार की रात अमेठी व ताला खजुरी रेलवे स्टेशन के बीच लोहरता मोड़ पर एक युवती की एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पर जीआरपी तथा अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर मिले मोबाइल से पुलिस को मृतका की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कन्डोहिया मजरे सोनारीकला निवासी 24 वर्षीय प्र...