जमशेदपुर, अक्टूबर 15 -- जमशेदपुर।बागबेड़ा में प्रेम-प्रसंग के कारण हुई युवक की आत्महत्या के मामले में अब जांच तेज हो गई है। इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए जिले के डीएसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया है। डीएसपी ने बागबेड़ा थाना प्रभारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, साथ ही यह निर्देश भी दिया है कि घटना की सभी परिस्थितियों का बारीकी से अध्ययन किया जाए।पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आत्महत्या के लिए वास्तव में किन परिस्थितियों ने चिंटू कुमार को मजबूर किया। पुलिस प्रेमिका, उसके परिवार और चिंटू के दोस्तों से भी पूछताछ कर सकती है। मोबाइल कॉल डिटेल्स और चैट रिकॉर्ड भी खंगाले जाएंगे ताकि आत्महत्या से पहले की घटनाओं की सही जानकारी मिल सके।डीएसपी ने कहा है कि प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामलों में सामाजिक दबाव और पार...