मुंगेर, दिसम्बर 24 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बीते 17 मार्च 2024 को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजारानी तालाब और बरूई गांव के बीच सकरी डंगरी नदी में प्रेम प्रसंग मामले में हत्या कर लाश फेंके जाने मामले का उद्भेदन करते हुए हवेली खड़गपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 17 मार्च 2024 को प्रेम प्रसंग को लेकर बांका जिला के शंभूगंज थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव निवासी प्रमोद तांती के 19 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र तांती की हत्या कर बरुई गांव के सकरी डंगरी नदी में फेंक दिया गया था। जिसमें मृतक के पिता धर्मपुर गांव निवासी प्रमोद तांती ने हत्या में शामिल गांव के ही चार व्यक्ति को नामजद करते हुए प्राथमिकी की दर्ज कराया था। वहीं पुलिस ने मामले का अनुसंधान कर धर्मपुर गा...