छपरा, अगस्त 7 -- लहलादपुर,एक संवाददाता। बनपुर लतीफ गांव के शेख नेहाल की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी। घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है जबकि दो अपराधी फरार हैं। गिरफ्तार अपराधियों में लहलादपुर गांव का समीर कुमार और सेंदुआर गांव का भुअर राम उर्फ सुरेश राम शामिल हैं। यह जानकारी एसएसपी कुमार आशीष ने जनता बाजार थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक नेहाल व गिरफ्तार अपराधी आपस में दोस्त थे। शेख नेहाल जिस लड़की से प्रेम करता था उसी लड़की से समीर भी प्यार करने लगा था। पुलिस की मानें तो समीर ने एक तरफा प्यार में लड़की को पाने के लिये शेख नेहाल को रास्ते से हटाने के लिये हत्या की साजिश रच डाली। पांच अगस्त की शाम समीर ने कॉल कर नेहाल को सेंदुआर बुलाया और भुअर राम की पलानी में बैठ कर सभी ने एक साथ म...