लखनऊ, जून 21 -- दो दिन से लापता ड्राइवर कृष्ण गुप्ता की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। मड़ियांव पुलिस ने मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस की एक टीम हरदोई और दूसरी सीतापुर में डेरा डाले है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने जल्द ही घटना का राजफाश किए जाने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि कृष्ण के एक युवती से प्रेम प्रसंग थे। वारदात में युवती के परिवार का भी एक युवक शामिल है। इसके अलावा उसके साथी थे। कृष्ण कुमार ओला ड्राइवर था। वह राधा ग्राम कालोनी का रहने वाला था। वह मंगलवार देर शाम से लापता था। गुरुवार को शव घैला के पास मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...