बक्सर, जून 21 -- जांच थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 01 जून को घटी घटना किशोरी के पिता ने दर्ज कराई है नामजद एफआईआर कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। हेयर कटिंग सैलून में कारीगर का काम करने वाले एक युवक पर एक किशोरी को भगाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते 01 जून की है, लेकिन प्राथमिकी 02 सप्ताह बाद दर्ज करायी गई। इस दौरान सामाजिक लोकलाज के चलते परिजन मामले को दबाए रखे तथा अपने स्तर से किशोरी की काफी खोजबीन की। इस बीच उन्हें पता चला कि सैलून में कारीगर का काम करने वाला एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर फरार हो गया है। घटना को लेकर आरोपित युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी घटना के दिन रात में परिजनों को कुछ बताए घर से बाहर गई, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। ऐसे में परिजनों की चिं...