मेरठ, जून 5 -- यूपी के मेरठ में सीआरपीएफ जवान की बेटी की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग का है। इसी के चलते लड़की की हत्या की गई। पुलिस को परतापुर क्षेत्र स्थित बहादुरपुर गांव के रजवाहे में गुरुवार सुबह लड़की की लाश मिली, जिसका सिर कटा हुआ था। पुलिस ने लाश को बाहर निकाला। काफी तलाश के बाद भी मृतका का सिर बरामद नहीं हो सका। छात्रा की पहचान दौराला के दादरी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान रमेश कुमार की 17 वर्षीय बेटी आस्था के रूप में हुई। खुलासा हुआ कि छात्रा के प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने ही हत्या की है। हॉरर किलिंग के बाद लाश को कार में डालकर यहां लाया गया और रजवाहे में फेंक दिया। पूछताछ के लिए ममेरे और मौसेरे भाइयों को हिरासत में लिया है। जिस कार में लाश को रखकर ठिकाने लगाया था, उसे भी बरामद कर लिया ग...