धनबाद, नवम्बर 17 -- झरिया/अलकडीहा, हिटी घनुडीह ओपी क्षेत्र के पांडेबेरा पोखरिया के समीप घनी झाड़ियों के बीच रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान बोकारो थर्मल के गोविंदपुर निवासी राजन सिंह के पुत्र तुषार सिंह (22 वर्ष) के रूप में हुई। युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह आत्महत्या की बात कह रहा है। घनुडीह की एक युवती से उसके प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव मिलने की खबर पर मौके पर आसपास सैकड़ों लोग पहुंचे। शव से दुर्गंध आ रही थी। शव को देखकर लग रहा है था कि उसकी मौत तीन से चार दिन पूर्व हुई होगी। सूचना मिलते ही घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता राजन सिंह, मां राधा ...