मुजफ्फरपुर, मार्च 20 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग में विफल होने पर किशोरी ने गुरुवार को कीटनाशक की दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जाता है कि किशोरी का गांव के ही किसी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पारिवारिक दबाव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी। गुरुवार को जब घर में कोई नहीं था, तो उसने कीटनाशक दवा खा ली। परिजन घर लौटे, तो वे बेहोशी की हालत में थी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...