मुजफ्फरपुर, जून 5 -- गोरौल। उत्तर प्रदेश से प्रेम प्रसंग में फरार युवती को यूपी पुलिस ने सोंधो रत्ती से बरामद किया है। मामले में युवती के परिजन ने अपहरण का केस दर्ज कराया था। बताया जाता है कि पीलीभीत जनपद अंतर्गत कोतवाली की युवती को सोंधो रत्ती निवासी अभय कुमार से पवजी गेम के माध्यम से प्यार हुआ। शपथ पत्र के माध्यम से शादी की और करीब एक सप्ताह से दोनों सोंधो में रह रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर गोरौल थाना पहुंचकर स्थानीय पुलिस से सहयोग अभय के घर पर छापेमारी कर युवती को बरामद कर लिया, जबकि युवक फरार हो गया। युवती को यूपी पुलिस अपने साथ ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...