चतरा, सितम्बर 19 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। लावालौंग थाना क्षेत्र के बक्शी रोड स्थित लमटा जंगल के पास गुरुवार को एक युवती ने युवक पर धारदार हत्यार से गर्दन पर वार कर दिया, जिससे युवक खून से लथपथ होगर जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा। आस-पास के लोगों ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया है। इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जाता है कि युवती सब्बु परवीन प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद में युवक पिन्टु पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सब्बू चतरा जिला मुख्यालय स्थित नगवां मुहल्ला की है जबकि युवक पिंटु लातेहार के बालुमाथ थाना क्षेत्र के ससांग गांव का बताया जा रहा है। युवती ने पहले पिन्टु का गला काटने की कोशिश की और फिर पेट में चाकू से वार किया। घटना की सूचना मिलते ही लावालौंग पु...