बदायूं, अगस्त 17 -- एक ही विरादरी के युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे बरेली के निजी अस्पताल ले गए, जबकि युवती के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने पर दूसरा नमूना सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला दातागंज कोतवाली के एक गांव का है। यहां की रहने वाली एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवती के जहरीला पदार्थ खाकर मरने की जानकारी जैसे ही उसके प्रेमी को मिली, तो उसने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिवार के लोगों ने देख लिया और उसे बरेली के निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा ...