बागपत, जुलाई 15 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने लुहारी गांव निवासी युवती की हत्यारोपी फुफेरी बहन की जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी। युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने मृतका की मां, पिता और भाई को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लुहारी गांव निवासी अंकित प्रजापति ने गत 18 जून को बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। अंकित ने बताया कि पड़ोस की शिवानी कश्यप के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों पिछले डेढ़ साल से शादी करना चाहते थे। कुछ दिन पहले शिवानी के परिजनों को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया, तो उन्होंने शिवानी का घर से निकलना बंद कर दिया। शिवानी शादी की जिद पर अड़ी रही, इसी वजह से परिवार वालों ने रात में घर के अंदर शिवानी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव यमुना किनारे ल...