बस्ती, अक्टूबर 13 -- साऊंघाट (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रविवार को युवक और युवती ने फंदे से लटककर जान देने की कोशिश की। इस घटना से सनसनी फैल गई। दोनों की कोशिश की जानकारी परिजनों को हुई। उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को बचा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। चर्चा है कि दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन परिजन मदद करने को तैयार नहीं हैं। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की शादी रुधौली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में हुई है। युवक की साली और उसके छोटे भाई के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। तकरीबन छह माह से युवती जीजा के घर पर ही रह रही थी। वह अपनी दीदी के देवर से शादी करना चाहती थी। दोनों की शादी की कोई जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं था। रविवार की स...