सुल्तानपुर, अगस्त 3 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमूदपुर जंगल निवासी एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के विवाद को लेकर जानलेवा हमले और धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित शारदा प्रसाद यादव ने मोतिगरपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी है। ‎शिकायती पत्र मे पीड़ित ने आरोप है कि कुछ दिन पहले लड़की पक्ष के लोग विवाह प्रस्ताव को लेकर उसे देखने आए थे। यह तय हुआ था कि लड़की को तीन अगस्त को देखा जाएगा, लेकिन इससे पहले ही 30 जुलाई को लड़की का प्रेमी सत्यम यादव और उसका साथी अजाना नामक युवक उसके घर आ धमके और विवाह प्रस्ताव को लेकर विरोध जताया। आरोप है कि एक अगस्त को शाम 7:30 बजे जब शारदा प्रसाद अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी गांव के पास सड़क पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे ओवर...