बांदा, अप्रैल 17 -- बांदा। संवाददाता प्रेम-प्रसंग में युवक ने खेत में लगे नीम के सहारे फांसी लगा ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपाटन के निवासी 20 वर्षीय पुष्पेंद्र बुधवार दोपहर मवेशी चराने के बाद घर आया। खाना खाने के बाद वह मजदूरी का रुपया लेने जाने की बात कहकर घर से निकला। उसने खेत में लगे नीम के पेड़ के सहारे अंगौछा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहां से गुजरे चरवाहो ने शव लटकता देखा तो पहचान लिया। मामले की जानकारी ग्राम प्रधान राजकुमार को दी। जानकारी पर ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में सूचना पर पुलिस पहुंच गई। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के चाचा चुन्नू ने बताया कि पुष्पेंद्र का एक महिला से अवैध सबंध थे। इसी के चलते उसने यह घटना अंजाम दी...