संभल, जून 1 -- ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते पेड़ पर लटककर जान दे दी। परिजनों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया। मृतक के मोबाइल से 40 मिनट का वीडियो भी मिली, जिसमें उसकी आत्महत्या की पूरी घटना कैद है। पुलिस को मृतक के मोबाइल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक के गांव की दूसरी बिरादरी की युवती से प्रेम संबंध थे। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वह अचानक घर से गायब हो गया। परिजनों ने तलाश किया, तो शाम करीब सात बजे शव उसी के खेत में पेड़ पर लटका मिला। पास में ही उसका मोबाइल रखा था, जिसमें लगभग 40 मिनट की एक वीडियो रिकॉर्डिंग थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके ...