पूर्णिया, फरवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रेम प्रसंग में एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना मधुबनी थाना के मंझली चौक स्थित एक लॉज में सोमवार देर रात की है। मृतक की पहचान बनमनखी थाना के पिपरा गांव निवासी पच्चीस वर्षीय जयकिशोर साह के रूप में की गयी है। वह शहर के एक बाइक शो रूम में कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि युवक पिछले पांच- छ: सालों से पूर्णिया में रह रहा था। उसने मंझली चौक के समीप तारानगर में लॉज में एक कमरा ले रखा था, जहां वह निवास कर रहा था। उसके लॉज के समीप बनमनखी थाना क्षेत्र की एक युवती किराया पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था। उक्त युवती से जयकिशोर का प्रेम प्रसंग चल रहा था। अचानक देर रात लॉज में रह रहे अन्य किरायेदारों ने युवक को बंद कमरे में फंदे से झूलते पाया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। एफएसएल की टीम ...