सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- रीगा। थाना क्षेत्र के अन्हारी-सीतामढ़ी पथ पर भोरहा गांव में एक युवक की प्रेम-प्रसंग में बेरहमी से हत्या कर दी गयी है। बदमाशों ने उसके आंखें फोड़ डाले और गुप्तांग को बूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। गुरुवार की सुबह भोरहा गांव स्थित हनुमान मंदिर से सटे उत्तर शव मिला है। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान भोरहा गांव वार्ड 13 निवासी रामदेव महतो के 30 वर्षीय पुत्र बेचू महतो के रूप में की गयी। बेचू का शव मुंह के बल नीचे पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प...