फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपर जिला जज शैलेंद्र सचान ने युवक की हत्या के मामले में दंपत्ति समेत तीन लोगों को दोषी करार दिया है। सजा के बिंदु पर 27 नवंबर को फैसला नियत किया गया है। प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गयी थी। घटना कोतवाली फर्रुखाबाद की है। फतेहगढ़ कोतवाली के सरह निवासी कन्हैयालाल अवस्थी ने 8 नवंबर 2021 को शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका पुत्र अंकित अवस्थी नोएडा में काम करता था। भाईदूज पर 6 वंबर 2021 को घर आया था। 7 नवंबर कों घर से गांव के लड़कों के साथ नोएडा जाने के लिए निकला था। पांचालघाट चौराहे पर टेम्पो से उतरकर अपने परिचित धमेंर्ंद्र चौहान के घर भगुआ नगला में चला गया। गांव के अन्य लड़के टेम्पो से फर्रुखाबाद की ओर चले गये। शाम को पुत्र से बात हुयी तो बताया कि धर्मेंद्र के घर पर हूं...