लखनऊ, फरवरी 15 -- रहीमाबाद के ससपन में शुक्रवार को गोविंद कुमार (19) का शव खेत में पेड़ से लटकता मिला। भाई ने युवती के परिवार वालों व पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति पर हत्या कर शव फंदे से लटकाए जाने का मुकदमा रहीमाबाद थाने में दर्ज कराया है। ससपन निवासी भाई रामू के मुताबिक गोविंद शुक्रवार दोपहर तीन बजे किसी का फोन आने पर खेत की तरफ जाने की बात कहकर घर से निकला था। काफी समय बीतने के बाद भी वह घर नहीं आया तो उसके मोबाइल पर फोन किया पर संपर्क नहीं हो पाया। वह खोजते हुए खेत पहुंचे तो देखा कि गोविंद आम के पेड़ से मफलर के फंदे से लटका हुआ था। रामू का आरोप है कि गोविंद का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रहीमाबाद जानकीनगर के अजय व युवती के परिवार वालों ने गोविंद की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया है। पिता सुंदर लाल किसान हैं। परिवार में मां स...