पलामू, अगस्त 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव निवासी अमरेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू सिंह के हत्या मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव निवासी योगेन्द्र यादव, राकेश यादव, कलावती देवी,एवं बृक्ष यादव के रूप में की गई है। चारों के निशान देही पर घटना में उपयोग किया गया रस्सी, एक गमछा,एक मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि शनिवार के सुबह में सदर थाना क्षेत्र के जोगिया ही रेलवे पटरी से दो टुकड़ों में कटा हुआ एक शव बरामद किया गया था। प्रारंभ में इसे एक्सीडेंटल माना जा रहा था,पर घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा...